बरेली में किसानों की जमीन अधिग्रहण के का विरोध:राकेश टिकैत करेंगे किसानों से मुलाकात, कृषि से जुड़े 17 मुद्दों पर होगी चर्चा
बरेली विकास प्राधिकरण की नीतियों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन की घोषणा की है। बीडीए पर किसानों की जमीन जबरन अधिग्रहण और कम मुआवजा देने का आरोप है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को बरेली में नेहरू युवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीडीए ने रामगंगानगर आवासीय योजना के लिए वर्ष 2005 में चार गांवों की 259.360 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की। इससे करीब 1600 किसान प्रभावित हुए। किसानों को मात्र 165.51 रुपये प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा दिया गया। यह बाजार मूल्य से काफी कम था। लगभग 150 किसान न्यायालय गए। 30-35 मामलों में किसानों के पक्ष में फैसला आया। लेकिन बीडीए इन फैसलों को लागू नहीं कर रहा है। ग्रेटर बरेली योजना के तहत बीडीए ने नौ गांवों की 267.1925 हेक्टेयर जमीन भी अधिग्रहीत की है। जमीन न देने वाले 700 से अधिक किसानों को प्रशासन नोटिस भेज रहा है। भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने बीडीए के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है। जिला प्रवक्ता हाजी एम. इकबाल के अनुसार, रामगंगानगर योजना के 12 में से सात-आठ सेक्टर अभी भी खाली हैं। बसे हुए सेक्टरों में भी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply