अररिया जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को फारबिसगंज में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन पर कुल 3.18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई बिहार खनिज नियमावली के उल्लंघन के तहत खान निरीक्षक की टीम ने जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज के पास यह कार्रवाई की। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को जोगबनी थाने को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई बिहार खनिज नियमावली 2024 के नियम 56 के उल्लंघन के तहत की गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी संपत्ति की चोरी रोकना और पर्यावरण का संरक्षण सुनिश्चित करना है। अवैध खनन से नदियों और नहरों का जलस्तर प्रभावित होता है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ता है और जैव विविधता को भी नुकसान पहुंचता है। प्रशासन जिले की नदियों और नहरों के आसपास विशेष निगरानी रख रहा है। दिसंबर में 53 स्थानों पर की जा चुकी है छापेमारी दिसंबर माह में अब तक अवैध खनन के खिलाफ 53 स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान 15 वाहन जब्त किए गए और कुल 31.29 लाख रुपये का दंड लगाया गया है। इससे पहले भी फारबिसगंज और नरपतगंज क्षेत्रों में बालू माफियाओं के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। बिहार सरकार अवैध खनन पर सख्ती बरत रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। जिलावासियों से अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत खान विभाग या पुलिस को दें, ताकि राज्य की संपदा सुरक्षित रहे और पर्यावरण संतुलन बना रहे।
https://ift.tt/GbTAr6z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply