सुल्तानपुर में मेधावी छात्रों का सम्मान:हाईस्कूल और इंटर के 175 बच्चों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन ने सुलतानपुर के गोल्डन प्लाजा गेस्ट हाउस में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 बच्चों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में अदीबा खुर्शीद अंसारी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में शादाब अहमद अंसारी 97.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बने। नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अल सबा अंसारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। संगठन की सराहना करते हुए उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथियों में जामा मस्जिद सुल्तानपुर के मौलाना अब्दुल लतीफ, संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक हाजी शफकत उल्ला अंसारी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुलज़ार आलम अंसारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन साबीहा नसरीन अंसारी और मोहम्मद मोहतमिम अंसारी ने किया। जिलाध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी ने सभी अतिथियों और मीडियाकर्मियों का स्वागत किया। समाजसेवी हाजी मोहम्मद हारुन ने संगठन द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा और विवाह में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर निसार अहमद गुड्डू, मंज़रुल इस्लाम,शमशुल हक, वकील अंसारी, इफ्तेखार,मोहम्मद नईम, जावेद अहमद अंसारी मीडिया प्रभारी,मोहम्मद रईस ,मोहम्मद नियाज अहमद, सभासद आरिफ अंसारी, हाजी अखलाक, मास्टर तौहीद,खुर्शीद, मोहम्मद शफीक, कलीमुल्लाह, शहीद वीर अब्दुल हमीद के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी आदि मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर