हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में शनिवार रात उधार के पैसों के विवाद में एक युवक पर स्कॉर्पियो कार चढ़ा दी गई। सिहोना मोड़ पर हुई इस घटना में 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान हरिहरपुर निवासी सुजीत गुप्ता (22) पुत्र मुकेश गुप्ता के रूप में हुई है। सुजीत सिंघाना रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। जानकारी के अनुसार, सुजीत के इलाके के ही रजत गुप्ता पर उनके करीब 5 हजार रुपए उधार थे। इन पैसों को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी और विवाद हो चुका था। शनिवार रात सुजीत दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बाजार में पंकज गुप्ता की दुकान के सामने रजत गुप्ता ने पहले उनसे मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद रजत ने अपनी स्कॉर्पियो कार से सुजीत को टक्कर मारी और फिर गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। यह घटना यहीं नहीं रुकी, बेकाबू स्कॉर्पियो पास की एक मिठाई की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान का काउंटर टूट गया और मिठाइयों का भारी नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ( वीडियो में पहले ईंट-पत्थर चलते और फिर स्कॉर्पियो युवक को टक्कर मारकर कुचलते हुए देखा जा सकता है। घायल सुजीत को तत्काल हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/Tv2oQHe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply