मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में एक अस्पताल के बाहर पॉलीबैग में पशु अवशेष फेंके जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बसी रोड स्थित गौरव हॉस्पिटल के ठीक सामने शाम करीब 5 बजे हुई, जिससे इलाके में दुर्गंध फैल गई। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक कस्बे की ओर से आया और हाथ में पॉलीबैग लेकर अस्पताल के सामने फेंककर फरार हो गया। पॉलीबैग में भारी मात्रा में पशु अवशेष भरे होने के कारण वह फट गया और अवशेष सड़क पर फैल गए। इससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों, उनके तीमारदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। कई लोगों ने बदबू के कारण उल्टी जैसी शिकायत की। हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर तेजपाल सैनी ने इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इसे दूषित मानसिकता वाला कार्य बताया और कहा कि यह न केवल अस्वच्छता फैलाने वाला है, बल्कि अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थान पर जानबूझकर किया गया लगता है। डॉ. सैनी ने आशंका जताई कि इसके पीछे कोई विशेष उद्देश्य या दूषित सोच हो सकती है। डॉ. तेजपाल सैनी ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर उसके इस कृत्य के पीछे की मंशा का पता लगाया जाएगा।
https://ift.tt/zNfux9r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply