DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अदीरा के ‘रिवायत’ महोत्सव का दूसरा दिन सम्पन्न:महिला सशक्तीकरण और सामाजिक संस्थाओं को किया गया सम्मानित

महिला सशक्तीकरण को समर्पित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रिवायत’ का दूसरा दिन सम्पन्न हुआ।यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी परिसर में कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना के रंगों से सराबोर रहा। दिनभर चले कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किड्स डांस कंपटीशन रहा। नन्हे कलाकारों ने शास्त्रीय, लोक और फिल्मी नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में यशी श्रीवास्तव ने प्रथम, दृशिका नायर ने द्वितीय और अंशी बाजपेई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में शालिनी सिंधी और स्वाति सक्सेना ने बच्चों के हुनर की सराहना की। 34 सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर ‘रिवायत’ को विशेष सहयोग देने वाली रिशु खुराना और रेखा कुमार को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, समाज के जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर रही 34 सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) को भी सम्मान प्रदान किया गया। इनमें उद्गम वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर रूपाली श्रीवास्तव, वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर प्रतिभा बालियान और हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की जूही सक्सेना सहित कई नाम शामिल रहे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चौरसिया ने सभी चयनित संस्थाओं और समाजसेवियों को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना स्थानीय शिल्पकारों, उद्यमियों और विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने महिलाओं से अपने हुनर को व्यवसाय से जोड़ने की अपील की और इसे प्रदेश की आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक बताया। महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बताया कार्यक्रम में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रुचिता चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण पर के बारे में बताया। उन्होंने 1090 महिला हेल्पलाइन को महिलाओं के लिए एक मजबूत सहारा बताया।अदीरा की संस्थापिका रितिका चौधरी ने कहा कि ‘रिवायत’ का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और सामाजिक संस्थाओं को ऐसा मंच देना है, जहां उनकी प्रतिभा और योगदान को सम्मान मिले। ‘रिवायत’ का समापन 21 दिसंबर को सूफी संध्या, मुशायरा, कवि सम्मेलन और लेडीज़ फैशन शो के साथ होगा।


https://ift.tt/s9fJDWk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *