चंदौली के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कुंदन राज कपूर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें जिले के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने शनिवार को माल्यार्पण, मिष्ठान खिलाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसडीएम कपूर को यह सम्मान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सकलडीहा तहसील में सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदाताओं का नामांकन करवाने के लिए दिया गया। इसके अतिरिक्त, एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के निस्तारण में भी तहसील ने लगातार पांचवीं बार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने कहा कि एसआईआर और आईजीआरएस निस्तारण में सकलडीहा तहसील का जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपालों और बीएलओ के अथक प्रयासों और सहयोग को दिया। मतदाता जागरूकता अभियान चंदौली के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने एसडीएम कुंदन राज कपूर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने एसआईआर के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया। जनता की शिकायतों (आईजीआरएस) का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर सकलडीहा तहसील को न केवल जिले में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान पर लाया, बल्कि पूरे प्रदेश में 42वां स्थान भी दिलवाया, जो जनपद चंदौली के लिए गर्व का विषय है। इस सम्मान समारोह में डॉ. राजेश कुमार निषाद और संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/EkTMQGl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply