गया जिले के मगध मेडिकल थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पहला मामला पोक्सो एक्ट से संबंधित है। पुलिस ने सोहन बीघा गांव निवासी नरेश कुमार (पिता सत्येंद्र चौधरी) को गिरफ्तार किया। नरेश कुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नरेश कुमार को पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे मामले में, मगध मेडिकल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में संजय यादव को गिरफ्तार किया है। संजय यादव कटियारी घाट गांव का निवासी है। तकनीकी अनुसंधान, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई पुलिस के अनुसार, संजय पर जानलेवा हमला करने का आरोप था और उसके खिलाफ पहले से मामला दर्ज था। तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई। मगध मेडिकल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है और उनकी तत्परता की सराहना की है। थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
https://ift.tt/OK632D7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply