मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली पुलिस ने शराब की दुकान में चोरी के आरोप में एक बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मेरठ के रहने वाले हैं और नोएडा में किराए पर रहकर मुजफ्फरनगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने आते थे। पुलिस ने इन्हें साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बाप-बेटे विशेष रूप से शराब की दुकानों को निशाना बनाते थे। वे नोएडा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे। इस गिरोह में बेटा, जिसकी उम्र मात्र 12 साल है, अपने पिता से भी अधिक शातिर बताया जा रहा है। वह इतनी कम उम्र में छह बार बाल संप्रेक्षण गृह जा चुका है। कई बार काउंसलिंग के बावजूद उसकी चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र में हाल ही में एक शराब की दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर गल्ले से नकदी और अन्य सामान ले गए थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर आईपीएस सिद्धार्थ के मिश्रा के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस टीम ने जांच के बाद इन बाप-बेटे को गिरफ्तार किया।
https://ift.tt/V9eWm6r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply