मधुबनी के राजनगर में नरकटिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात चोरों ने कैश बॉक्स चुरा लिया। यह वारदात शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई, जब चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को काटा। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दुस्साहसिक चोरी को शुक्रवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 52 मिनट के बीच अंजाम दिया गया। चोर एटीएम मशीन के भीतर रखे कैश बॉक्स को लेकर फरार हो गए। राजनगर थाना प्रभारी राम किशोर टुडू ने बताया कि चोरों ने ठंड के मौसम का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद शनिवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बैंक कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गोपनीय ढंग से की जा रही है। यह घटना राजनगर-मधुबनी मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है, जो दिन-रात व्यस्त रहता है। यह सड़क मधुबनी से बाबाबूरही लोकहा की ओर जाती है, जिस पर लगातार आवाजाही बनी रहती है। व्यस्त मार्ग पर इस तरह की चोरी होना आश्चर्यजनक है।
https://ift.tt/ON4EUYv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply