DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवर ने भाभी का रेप किया, मारने की धमकी दी:पटना में पति के साथ थाने पहुंची महिला, कहा- एडिटेड न्यूड फोटो वायरल कर रहा

पटना में रेंट पर रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ रिश्ते में लगने वाले देवर ने रेप किया है। महिला ने कहा है कि उसे एडिटेड न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला का एक 9 साल का बेटा भी है। महिला का कहना है कि अब आरोपी और उसके दोस्त सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर वायरल कर रहे हैं। जिससे तंग आकर शनिवार को पीड़िता पति के साथ जक्कनपुर थाने पहुंची। इन्होंने मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि इसी साल 12 मार्च को जहानाबाद में रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक दूसरी महिला से हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया। महिला जब शादी से लौटकर पटना आई, तो उसके मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आया। कॉल पर सामने वाले ने अपना नाम बंटी बताया। उसने बताया कि रिया देवी (मुंहबोली बहन) ने नंबर दिया है। पीड़िता ने उसे इग्नोर कर दिया। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबर से पीड़िता को कॉल करना शुरू किया। शादी के दौरान पार्टी में कुछ तस्वीरें ली थीं। उसे एडिट कर के न्यूड कर दिया और पीड़िता पर दबाव बनाने लगा। इसे देखकर वो घबरा गई। फिर उससे बात करने लगी। जहानाबाद-पटना में किया 4 बार यौन शोषण पीड़िता ने बताया कि पति, बेटे को जान से मारने की धमकी आरोपी बंटी ठाकुर दे रहा है। बीच में जहानाबाद अपने रूम पर बुलाया। वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसी तरह से कभी जहानाबाद, तो कभी पटना में 4 बार यौन शोषण किया। मैं मना करती तो बोलता शारीरिक संबंध बनाओ। पति और बच्चे को छोड़कर मुझसे शादी कर लो। वरना मैंने सुसाइड कर लिया, तो तुम जीवन भर जेल में रहोगी। बदमाश लगातार धमकी दे रहा है, और शारीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स कर रहा है। मैंने उसे मिलने से मना कर दिया है। अब उसने मेरी अश्लील तस्वीर दोस्तों के साथ मिलकर वायरल कर दी है। उसके परिवार के लोगों ने बीच में समझौता के लिए मुझे बुलाया था। महिला आगे कहती है कि जहानाबाद अपनी दोस्त के साथ गई। परिवार वालों ने बोला कि आगे से परेशान नहीं करेगा। लेकिन वो मान नहीं रहा है। मैं अपने बच्चे और पति के साथ रहना चाहती हूं। वो मुझे जबरन अपने पास रखना चाहता है। शादी में वीडियोग्राफर था बदमाश महिला ने बताया कि जिस शादी में गई थी, उस शादी में बंटी ठाकुर वीडियोग्राफर था। वहीं, पर उसकी मुंह बोली बहन ने मुझसे नंबर लिया। उसने बताया कि वो आपका देवर लगेगा। मैंने नोटिस नहीं किया।


https://ift.tt/mEUVF4B

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *