खैरा प्रखंड के पूर्णाखैरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार दोपहर ग्रामीणों द्वारा सहभोज का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में पूर्णाखैरा गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों के ग्रामीण और समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर खिचड़ी का सामूहिक सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आपसी सामाजिक समस्याओं, गांव की एकता और भाईचारे को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने पड़ोसी गांवों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने पर भी चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर कई वर्षों से सहभोज का आयोजन होता आ रहा है। हर वर्ष इसमें भाग लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस तरह के आयोजनों से गांव में सामाजिक एकता और जागरूकता बढ़ रही है, जिसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों और युवाओं पर भी पड़ रहा है।
https://ift.tt/CHKFMDc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply