हरदोई में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश के प्रस्तावित निरीक्षण से पहले राभा माइनर में सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़े जाने से विवाद खड़ा हो गया। विधायक ने 14 करोड़ रुपए की लागत से हो रही माइनर की सफाई में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक श्याम प्रकाश को कुंवरपुर बसीठ क्षेत्र में राभा माइनर की सफाई का निरीक्षण करना था। आरोप है कि इसकी सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग ने अपनी कमियां छिपाने के लिए माइनर में पानी छोड़ दिया। इससे माइनर की तली की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल सका। हालांकि, पटरी और किनारों पर मौजूद घास, झाड़ियों और सिल्ट ने सफाई में हुई कथित अनियमितताओं को उजागर कर दिया। स्थानीय निवासियों और विधायक का आरोप है कि माइनर की सफाई केवल सड़क के किनारे वाले हिस्सों तक ही की गई है। सड़क से दूर के क्षेत्रों में माइनर की पटरी और भीतर की झाड़ियां साफ नहीं की गई हैं। हर साल सिल्ट और झाड़ियों से अवरुद्ध होने वाली माइनरों की सफाई के लिए टेंडर जारी होते हैं, लेकिन इस बार भी करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। यह भी आरोप है कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान सड़क से कुछ कदम चलकर वापस लौट जाते हैं, क्योंकि आगे पटरी पर वाहन नहीं जा पाते। इसका फायदा ठेकेदार और विभागीय कर्मचारी उठा रहे हैं। विधायक श्याम प्रकाश ने सहायक अभियंता और जूनियर अभियंता पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे और उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या केवल राभा माइनर तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले की अधिकांश माइनरों की स्थिति ऐसी ही है।
https://ift.tt/HUXxakI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply