DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ रेंज में क्रिसमस पर सुरक्षा चाक-चौबंद:चर्चों पर बैरिकेडिंग, शोभायात्राओं पर कड़ी नजर; 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

क्रिसमस-डे के मद्देनजर मेरठ रेंज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पर्व के दौरान किसी भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। रेंज में सुरक्षा की कमान 24 राजपत्रित अधिकारियों के हाथों में रहेगी, जबकि 1207 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सभी चर्चों और आयोजन स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग तथा सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने और रात्रि पेट्रोलिंग सख्ती से कराने के आदेश भी दिए गए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी के अनुसार, क्रिसमस के लिए रेंज में 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 19 क्षेत्राधिकारी, 59 निरीक्षक, 239 उपनिरीक्षक, 312 मुख्य आरक्षी, 379 आरक्षी और 218 होमगार्ड सहित पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। मेरठ में 30, बुलंदशहर में 14, बागपत में 8 और हापुड़ में 6 चर्च हैं। इन सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मेरठ शहर में क्रिसमस के अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, साथ ही 63 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इन सभी आयोजनों को लेकर पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। डीआईजी ने आयोजकों से समन्वय बनाए रखने, अफवाहों पर सख्ती से कार्रवाई करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। कार्यक्रम स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगाने और कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।


https://ift.tt/7ZurVET

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *