DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोडिंग सिरप केस पर सपा पर हमला:बोले मंत्री राधा मोहन– योगी की कार्रवाई सबूतों के साथ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में सामने आए कोडिंग सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव के साथ आरोपियों की वायरल हुई तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। समाजवादी पार्टी का इतिहास ऐसे मामलों से जुड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि सरकार के पास पुख्ता और ठोस सबूत मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान कि भाजपा हराम में भी राम ढूंढ लेती है, पर पलटवार करते हुए राधा मोहन अग्रवाल ने धार्मिक उदाहरण देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि भी पहले “मरा-मरा” का जाप करते थे, लेकिन वही आगे चलकर “राम-राम” कहने लगे। उन्होंने कहा कि समय के साथ परिवर्तन होता है और एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब जो लोग आज हराम कहते हैं, वे भी राम-राम कहने लगेंगे। टीएमसी विधायक मदन मित्रा के उस बयान पर जिसमें उन्होंने भगवान राम को मुस्लिम बताया भाजपा नेता ने कहा कि मुस्लिम मजहब की स्थापना भगवान श्रीराम के अवतार के बहुत बाद हुई। भगवान श्रीराम किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सबके हैं। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें ईसाई माने, सिख माने, मुस्लिम माने या हिंदू, जो भी भगवान राम के आदर्शों पर चले, उन्हें अपना आराध्य माने और उनके कार्यों में सहयोग करे, वह सौभाग्यशाली है। यह मुसलमानों के लिए भी गर्व की बात है।


https://ift.tt/O2P9HKi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *