बलिया एसपी ने किया आरटीसी आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन:समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का दिया निर्देश, पुलिस कल्याण योजनाओं की दी जानकारी

बलिया पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हॉल में रविवार को एक महत्वपूर्ण सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रशिक्षु आरक्षियों की समस्याओं को सुना। एसपी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सैनिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पुलिस महानिदेशक के प्राथमिकताओं और निर्देशों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी लाइन मोहम्मद उस्मान उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक आरटीसी अमरजीत यादव, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। सम्मेलन में आईटीआई और पीटीआई सहित आरटीसी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर