पूर्णिया विश्वविद्यालय में शनिवार दोपहर विभिन्न मांगो को लेकर छात्र राजद ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र राजद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने किया। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की, कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह का पुतला दहन किया और दिनभर विश्वविद्यालय बंद रखा। प्रदर्शन के दौरान छात्र राजद ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर कई गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि यूजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-28) और फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है। कई छात्रों को गलत तरीके से फेल या प्रमोट कर दिया गया है। छात्र संगठन ने इसकी निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। छात्रों ने लिखित आश्वासन के बावजूद ग्रेस मार्क्स नहीं देने का आरोप लगाया छात्रों ने आरोप लगाया कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में लिखित आश्वासन के बावजूद अब तक ग्रेस मार्क्स नहीं दिए गए। वहीं री-टोटलिंग के नाम पर उत्तर पुस्तिकाओं की सही जांच किए बिना ही नो चेंज लिखकर रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिससे छात्रों में नाराजगी है। यूजी सत्र 2025-29 के छात्रों को रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार में भी काफी परेशानी हो रही है। छात्र राजद ने रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत यूनिवर्सिटी वेरिफिकेशन लंबित रहने से कई छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। इसे लेकर भी छात्रों में गुस्सा है। इसके अलावा पीजी सत्र 2025-27 के नामांकन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा गया कि कम अंक लाने वाले छात्रों का नामांकन हो रहा है, जबकि ज्यादा अंक वाले छात्र बाहर रह गए हैं। सेकेंड मेरिट लिस्ट से ज्यादा कट-ऑफ थर्ड मेरिट लिस्ट में होना भी सवाल खड़ा करता है। छात्र राजद ने बायसी स्थित अनुमंडलीय डिग्री कॉलेज में छात्रावास अब तक नहीं खुलने और दो महीने पहले बनी जांच कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होने को भी प्रशासन की लापरवाही बताया। यूजी सेमेस्टर 1 से 4 तक की मार्कशीट नहीं मिलने से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की किस्त अटकी हुई है। साथ ही यूजी पार्ट-1 और पार्ट-2 स्पेशल परीक्षा, यूजी थर्ड सेमेस्टर (2024-28) की पुनः नामांकन तिथि बढ़ाने और परीक्षा शुल्क में हो रही कथित अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। रिजल्ट, नामांकन, छात्रवृत्ति और परीक्षा शुल्क, हर जगह अनियमितता है। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी प्रशासन अपने वादे से मुकर जाता है। धरना की सूचना के बावजूद कुलपति का मौजूद न रहना छात्रों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाता है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। छात्र राजद ने साफ चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
https://ift.tt/38A0wKx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply