गयाजी के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी महज 260 लीटर देसी शराब की है। आमतौर पर इतनी मात्रा में शराब पकड़ने पर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करती। लेकिन इस बार मामला अलग रहा। खुद एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। इसी को लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी “छोटी” बरामदगी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जरूरत क्यों पड़ी। एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि प्रभारी एसएसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंधुआ इलाके में शराब की डिलीवरी होने वाली है। सूचना के बाद तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को रात करीब 3 बजे बंधुआ क्षेत्र में सक्रिय किया गया। भीषण ठंड और सन्नाटे के बीच पुलिस टीम ने कुछ लोगों को संदिग्ध हालात में आते-जाते देखा। पुलिस को देखते ही वे हड़बड़ा गए। शक गहराया तो चारों को घेरकर पकड़ लिया गया। मौके पर जामा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 260 लीटर देसी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कुमार, शुभम कुमार, आदर्श कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है। सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर आहर पर के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश हो रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई दी जानी थी। उनके पीछे काम कर रहे नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। हालांकि, सवाल अब भी कायम है। जब रोजाना इससे बड़ी बरामदगी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती, तो फिर इस मामले में पुलिस ने खुद सामने आकर जानकारी क्यों दी। पुलिस की मंशा क्या है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है।
https://ift.tt/ULalkAB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply