बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री शुक्रवार को काशी पहुंचीं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। रिक्शे पर बैठकर गलियों में घूमीं। यहां की मलाइयो, गुगनी और मसालेदार मटर भी खाई। बोट से गंगा की सैर की। सेल्फी ली और वीडियो बनाए। भाग्यश्री ने शुक्रवार शाम को ANI से कहा- मेरा यह पहला काशी दौरा नहीं है। हर बार यहां आने की एक अलग ही तड़प रहती है। चाहे जितनी भी भीड़ क्यों न हो, काशी में एक अंदरूनी शांति और जुड़ाव महसूस होता है, जो बड़े महानगरों में नहीं मिलता। अभिनेत्री ने कहा- यह शहर सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभूति का केंद्र है। काशी में कहा जाता है कि यहां आकर अपने आप को खो दो, ताकि खुद को पा सको। यह महादेव का शहर है। मैं चाहती थी कि यह साल खत्म होने से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। ऐसा लगता है, जैसे बुलावा अपने आप आ गया। अभिनेत्री बोलीं- काशी में खुद को डिस्कवर करने का मौका
भाग्यश्री ने काशी की कला और आध्यात्मिकता की भी सराहना की। कहा- यह शहर कलाकारों से गहराई से जुड़ा हुआ है। चाहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हों या एमएफ हुसैन, कई महान कलाकारों का काशी से संबंध रहा है। हम भी कलाकार हैं। कहते हैं कि शांति से ही कला का जन्म होता है। काशी में आकर खुद को डिस्कवर करने का मौका मिलता है। भाग्यश्री ने बनारसी खानपान की जमकर तारीफ की। कहा- रात में काशी की मशहूर गुगनी और मसालेदार मटर का स्वाद लिया, जो उन्हें बेहद पसंद आया। किसी भी जगह की असली पहचान वहां का खाना, स्थानीय लोग और उनकी कला होती है। अगर किसी शहर में जाकर वहां का खाना न चखा जाए और लोकल लोगों से बात न की जाए, तो उस जगह पर जाने का असली मतलब ही अधूरा रह जाता है। राजा शिवाजी में नजर आएंगी अभिनेत्री
फिल्मी करियर को लेकर पूछे गए सवाल पर भाग्यश्री ने बताया- वह जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। उनकी आने वाली फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और विद्या बालन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है। AI पर भी रखी अपनी राय
एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को लेकर हो रही चर्चाओं पर भाग्यश्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एआई का सकारात्मक उपयोग ठीक है, लेकिन इसके जरिए फर्जी वीडियो और बयान बनाना बेहद नुकसानदायक है। आम आदमी के लिए सही और गलत में फर्क करना मुश्किल होता जा रहा है। अंत में काशी में हो रहे बदलावों पर अपनी राय रखते हुए भाग्यश्री ने कहा- विकास जरूरी है, लेकिन काशी की आत्मा, उसकी गलियां और घाट वैसे ही बने रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि काशी दुनिया का सबसे प्राचीन शहर है और इसकी आत्मा कभी नहीं बदलनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जीवन में एक बार जरूर काशी आएं और यहां की शांति, संस्कृति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करें। मां गंगा की आरती में हुई शामिल
शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंची। 30 मिनट तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहीं। दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया तक किया पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कहा- काशी आना एक अद्भुत प्रभाव है, गंगा आरती देखी, यहां ऐसा माहौल बन जाता है। शब्दों से नहीं कह सकते हैं। अगली बार देव दीपावली बच्चों के साथ आयेंगे। —————————- ये खबर भी पढ़ें… बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर…कितना सही:पुलिस जवान सैल्यूट तक नहीं मार सकते; जानिए यूपी में किसके लिए ये प्रोटोकॉल बहराइच में पुलिस लाइन में प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को यूपी पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल मचा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद चंद्रशेखर ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/AgxcQrq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply