बाबा अगर तेरे चरणों की धूल मिल जाए, शिरडी वाले सांई बाबा, लेकर चली पालकी शिरडी के नाथ की जैसे भजनों पर शनिवार को लोग झूम उठे। मौका था लक्ष्मण बाग कालोनी स्थित कंपनी बाग चौराहे पर हुई भजन संध्या का। कालोनी में स्थित सांई धाम मंदिर में शनिवार को 28वें सांई महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रीसांई भजन मंडल की ओर से हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर जेपी सिसौदिया मौजूद रहे और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत कराई। बाबा के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु 28वें महोत्सव में भजन संध्या की शुरूआत भजन गायिका कविता कोटवानी कपूर ने की। उन्होंने शिरडी वाले सांई बाबा, बाबा मुझको देना सहारा समेत विभिन्न भजन गाए और समां बांधकर रख दिया। देर रात तक श्रद्धालु मौजूद रहे और भजनों का आनंद लेते रहे। गायब जैसे-जैसे भजन गा रहे थे, श्रद्धालु बाबा की जय-जयकार लगा रहे थे। देर रात तक यही नजारा जारी रहा और लोग सांई बाबा की महिमा का बखान करते रहे। भजन संध्या के दौरान नीरज गर्ग, प्रभात वर्मा, नीता वर्मा, अविनाश गुप्ता, संजय त्रिपाठी, आशा साहू, अनिल मिश्रा, विवेक मिश्रा, विजय, लल्लन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रविवार सुबह निकलेगी पालकी पदयात्रा महामंत्री जितेंद्र जैन बबलू ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सांई बाबा की पालकी पदयात्रा निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे यात्रा शुरू होगी, जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और बिठूर स्थित सांई मंदिर में जाकर विसर्जित होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
https://ift.tt/dy3fMYb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply