चित्रकूट में शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। यह घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र के लोढवारा गांव के पास हुई। सरधुआ थाना क्षेत्र के औदहा गांव निवासी रघुबीर (24) पुत्र स्व. चुनकाई और कधई पुत्र चुक्का देर रात अपने एक दोस्त को चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन लेने जा रहे थे। लोढवारा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रघुबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कधई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने रघुबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल कधई का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतक रघुबीर के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रघुबीर अपने दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था। उसकी मां रामदुलारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/SKEv9fR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply