औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर भड़कुर गांव के समीप बाइक और टोटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार, चालक और बाइक चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घटना शनिवार शाम की है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में रिसीयप थाना क्षेत्र के घेउरा माली बीघा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली भगत के पुत्र टोटो सवार ओमप्रकाश भगत, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोहगिया बीघा गांव निवासी बंधु पासवान तथा एक बाइक सवार तथा टोटो चालक घायल हुए हैं। सभी घायलों को 112 पुलिस टीम की मदद से सदर अस्पताल, औरंगाबाद लाया गया। घायल बोला- फूल माला खरीदने टोटो से औरंगाबाद आ रहे थे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ओमप्रकाश भगत ने बताया कि वे फूल-माला खरीदने के लिए टोटो से औरंगाबाद आ रहे थे। वहीं बंधु पासवान रिसीयप से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भड़कुर गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार और अनियंत्रित पल्सर बाइक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टोटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने टोटो सवार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बाइक चालक और टोटो चालक को आंशिक चोटें आईं, जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारु कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और टोटो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
https://ift.tt/Xnci7w6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply