गयाजी में परिवहन विभाग में कार्यरत ईएसआई मनोज कुमार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई, जब ईएसआई डोभी चेकपोस्ट पर जांच ड्यूटी खत्म कर देर शाम अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि बोधगया थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव स्थित आवास के बाहर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में ईएसआई के सिर में चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।मामले को लेकर सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ) की ओर से बोधगया थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलहौरा गांव निवासी रवी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी खुद बोधगया थाना पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जांच में कोई ढिलाई न बरती जाए। सिटी एसपी ने कहा कि सरकारी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।पुलिस का कहना है कि हमला करने वालों की संख्या एक से अधिक हो सकती है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यह भी जांच की जा रही है कि हमला किसी रंजिश के तहत हुआ या ड्यूटी से जुड़ा मामला है।
https://ift.tt/F7ax9YN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply