बांग्लादेश में शुक्रवार को हिंदुओं पर हुए कथित अत्याचार के खिलाफ आज विश्व हिंदू परिषद ने दरभंगा में आक्रोश मार्च निकाला। ये मार्च विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता, जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज बारीक के नेतृत्व में निकाला गया। आक्रोश मार्च की शुरुआत दारू भट्टी से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हजमा चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने की मांग की। मधुकर बोले- हिंदू समुदाय को जिहादी मानसिकता वाले शिकार बना रहे राजीव प्रकाश मधुकर ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कथित तौर पर जिहादी मानसिकता से ग्रसित कुछ तत्वों द्वारा हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं के मठ-मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास नाम के एक मजदूर की कथित मॉब लिंचिंग की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना हुआ है। भारत सरकार, प्रधानमंत्री से कड़े रुख की मांग की राजीव प्रकाश मधुकर ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और कश्मीर सहित विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिस पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी भी चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अन्य समुदाय के साथ कहीं कोई घटना होती है तो मानवाधिकार संगठन और सामाजिक संस्थाएं तुरंत आवाज उठाती हैं, लेकिन हिंदुओं के मामले में ऐसा नहीं किया जाता, जो दोहरे मापदंड को दर्शाता है। प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी की। कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने हिंदू समाज से एकजुट होकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। आक्रोश मार्च शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे नगर सह संयोजक शेखर साहनी, नगर गोरक्षा प्रमुख गौतम सिंह, नगर संयोजक शंकर कुमार, जिला मीडिया प्रभारी आदित्य, संयोजक रणजीत पंडित, साहब कुमार, केशव कुमार, रवि गुप्ता, राहुल कुमार, गौरव कुमार सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/OM1ohAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply