मूर्ति स्थापना के दौरान बाइक हटाने को लेकर विवाद:देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ी; युवकों ने की मारपीट, पुलिस ने नई मूर्ति दिलवाई
बस्ती में मूर्ति स्थापना के दौरान एक विवाद में गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना तब हुई जब महसो के श्रद्धालु स्टेशन रोड से खरीदी गई मूर्तियों को ट्रैक्टर-ट्राली में ले जा रहे थे। जखनी गांव के पास दो युवक स्प्लेंडर बाइकके साथ सड़क पर खड़े थे। महसो निवासी शिवम ने उनसे बाइक हटाने को कहा, ताकि मूर्तियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली आगे जा सके। इस पर दोनों युवकों ने श्रद्धालुओं से गाली-गलौज शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने जखनी गांव में फोन कर और युवकों को बुला लिया। युवकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, ट्राली पर रखी मूर्तियों को फेंककर उनके हाथ तोड़ दिए और फरार हो गए। महसो निवासी सुनील ने गांव में फोन कर मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी। श्रद्धालु क्षतिग्रस्त मूर्तियों को लेकर सोनूपार चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया। उन्होंने कोतवाल को श्रद्धालुओं को नई मूर्तियां दिलवाने और मासूम चौराहे पर उनकी स्थापना कराने का निर्देश दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply