फर्रुखाबाद में शनिवार को श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। लोहाई रोड स्थित मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और यह बढ़पुर के एक गेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे। कुछ भक्तों ने गुलाब के फूल उड़ाकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा चौक, नेहरू रोड, घुमाना, लाल गेट और रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए बढ़पुर स्थित गेस्ट हाउस पहुंची। यह शोभायात्रा श्रीश्याम कृपा सेवा समिति द्वारा लोहाई रोड स्थित श्री राधा-श्याम मंदिर से निकाली गई थी। इसमें ध्वज पताका लिए भक्त आगे चल रहे थे। शोभायात्रा में हनुमान, कृष्ण भगवान और खाटू श्याम के तीन रथ शामिल थे। इस अवसर पर फैम व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला महामंत्री विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा, दीपक मिश्रा, ईशु गुप्ता, अमित तिवारी, रचित गुप्ता, पंकज दीक्षित, अमित तिवारी, ओम शर्मा, छोटू शर्मा, विभव अग्रवाल, भईयन मिश्रा, मोहित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भजन गायक कन्हैया मित्तल 21 दिसंबर को फर्रुखाबाद में आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव में शामिल होंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
https://ift.tt/nf6bjKX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply