उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नोएडा पहुंचे, जहां आयोजकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री नोएडा स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड महाकौथिग मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह मेला 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का निरीक्षण किया और विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर उत्तराखंड की लोक संस्कृति, पारंपरिक खान-पान, हस्तशिल्प और लोक कलाओं को करीब से देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड महाकौथिग मेला राज्य की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं को देश-विदेश तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। मेले में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, लोकनृत्य, लोकसंगीत और पारंपरिक उत्पाद हमारी पहचान हैं, जिनका संरक्षण और संवर्धन किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि महाकौथिग जैसे मेलों से न केवल संस्कृति का संरक्षण होता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को रोजगार और अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी मिलता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
https://ift.tt/gABknfF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply