आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित 3 विपणन निरीक्षकों के खिलाफ शासन और विभागीय मंत्री से कार्रवाई की संस्तुति की है। इन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। डीएम ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) से इसकी जांच कराई थी। ये मिली थी शिकायतें
विपणन निरीक्षकों के खिलाफ टोकन व्यवस्था का पालन न करने, बाजार खरीद में अव्यवस्था, किसानों से बाजरा की निर्धारित रेट से अधिक अनाधिकृत वसूली करने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) से इसकी जांच कराई। इन पर कार्रवाई की संस्तुति
जांच के आधार पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर तथा विपणन निरीक्षक जैतपुर कला रीता सेन, विपणन निरीक्षक फतेहपुर सीकरी गंगा प्रसाद यादव और विपणन निरीक्षक खेरागढ़ विकास जयंत के खिलाफ लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के आधार पर, शासन की मंशा के अनुरूप शासकीय कार्य न करने और अपने पदीय दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन न करने, कार्य में लापरवाही बरतने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए के निर्देशों की लगातार अवहेलना करने के प्रतिकूल तथ्यों का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त समस्त के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही संस्थित करने की संस्तुति की है। ये लापरवाही हुई उजागर
इनके खिलाफ लक्ष्य के सापेक्ष अतिरिक्त टोकन वितरण, समय से पोर्टल पर बाजरा खरीद को अपलोड न करने, किसानों से व्यवस्थित, पारदर्शी टोकन प्रक्रिया संचालन में लापरवाही बरतने आदि मामलों को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा आयुक्त खाद्य व रसद को प्रशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है। डीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को ऐसे सभी किसानों की जांच के आदेश दिए हैं, जिनको बाजरा की फसल खराब होने पर शासन द्वारा मुआवजा राशि दी गई है, उनको भी बाजरा खरीद केन्द्र पर टोकन जारी तो नहीं किए गए। जिले के 10 बड़े किसानों की उनके द्वारा बोए गए बाजरा के रकवे के सापेक्ष खरीद केन्द्र पर टोकन व बाजरा की खरीद की मात्रा की भी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/dVJrc47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply