गोंडा जिले की करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने 11वीं कक्षा के छात्र को नशे का आदी बनाकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवरात, 370 रुपए नकद और दो मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शिवा सिंह और रामतेज गोस्वामी शामिल हैं, जबकि उनके साथ एक 16 वर्षीय बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। शिवा सिंह और रामतेज गोस्वामी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में किशोर न्याय बोर्ड, गोंडा भेजा गया है। पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला मामला 17 दिसंबर को सामने आया, जब मुंडेरवा गांव निवासी सुरेश सिंह ने करनैलगंज कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का आठ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र है। वह 11वीं कक्षा का छात्र है। आरोप है कि गांव के शिवा सिंह, अंकुश सिंह, वैभव सिंह समेत अन्य लोगों ने बेटे को सिगरेट और शराब जैसे नशीले पदार्थों का सेवन कराकर शराबी बना दिया और उससे लगातार पैसों की मांग करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर कराई वसूली तहरीर के अनुसार, करीब चार महीने पहले आरोपियों ने अमर सिंह को जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि यदि वह नकद रुपये नहीं लाएगा तो घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर आए, अन्यथा उसकी लाश गायब कर दी जाएगी। दबाव में आकर बेटे ने 16 दिसंबर को घर से जेवरात निकालकर आरोपियों को दे दिए। जब पिता सुरेश सिंह ने इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोप सही पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर पिपरी गांव के पहले पुलिया के पास से पकड़ा गया। बाल अपचारी किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक जोड़ी पीली धातु की कान की बाली और एक पीली धातु की लेडीज अंगूठी बरामद हुई है। दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड, गोंडा रवाना किया गया है। पूरे मामले की जांच करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
https://ift.tt/8fdQAnB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply