खगड़िया जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठूठी मोहनपुर में नए भवन का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन चिन्हित करने हेतु जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय ठूठी से सटे पश्चिम भाग में खेसरा नंबर दो और तीन में तीन बीघा आठ कट्ठा 17 धुर जमीन चिन्हित की गई है। 10+2 विद्यालय भवन के निर्माण के लिए सर्वसम्मति से इसी जमीन का चयन किया गया है। मिथलेश यादव ने यह भी जानकारी दी कि चिन्हित जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) चौथम के अंचलाधिकारी (CO) द्वारा 25 जनवरी 2016 को ही जारी किया जा चुका है। पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि इस जमीन पर भवन बनने से मध्य विद्यालय ठूठी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोनों को भविष्य में कभी जमीन की कमी नहीं होगी। इससे दोनों विद्यालयों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा और किसी भी नई योजना के लिए जमीन की उपलब्धता बनी रहेगी। मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह और सरपंच प्रतिनिधि विजय साह ने भी इस योजना से विद्यालय को भविष्य में काफी लाभ होने की बात कही। सरपंच सुभाष यादव, पंचायत समिति सदस्य विनो सदा और पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय रंजन राय सहित विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने भी चिन्हित जमीन पर ही भवन निर्माण कार्य शुरू करने पर अपनी सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर प्रकाश मिस्त्री, मिस्टर आलम, रवि पासवान, प्रमोद साह, जफर उद्दीन, जब्बार उद्दीन, अब्बास उद्दीन, रतन महतों, दिलचन पंडित, सदरुल ठिकेदार, हीरा सदा, श्री प्रसाद सदा, परशुराम यादव, रवीन्द्र यादव, पृथ्वी चंद्र यादव, वासुदेव साह, अजीत सिंह, किशोर पासवान, उदय साह, देवराम शर्मा, रूपेश ठाकुर, आनंदी पंडित, शिव चंद्र पंडित, क्याम उद्दीन, राजो साह, राजकुमार साह, संतोष भगत सहित कई ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://ift.tt/vweXaq6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply