सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बनौधिया टोला में ग्रामीणों और छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन और पढ़ाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल में बच्चों की शिक्षा पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण पढ़ाई का स्तर काफी खराब है। अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। छात्रों और उनके अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया है कि विद्यालय में मिलने वाला मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उनका दावा है कि मेनू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता और परोसा जाने वाला भोजन अक्सर खराब गुणवत्ता का होता है। स्कूल की इन कथित कुव्यवस्थाओं को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने शिक्षकों की कार्यशैली की जांच करने और व्यवस्था में सुधार लाने की अपील की है। वर्तमान प्रधानाध्यापक शिवजी राम ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार चल रही हैं। वहीं, विद्यालय के सचिव पति श्रीभगवान यादव ने पूर्व प्रधानाध्यापक पर वित्तीय मनमानी और सूचना न देने का आरोप लगाया है। यह आरोप वर्तमान विवाद से अलग, पूर्व की व्यवस्था पर सवाल उठाता है। इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी समस्याओं को ठीक करवा दिया जाएगा। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
https://ift.tt/kU3pE2s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply