मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी अंतर्गत भूतेश्वर चौराहे पर शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव निर्माणाधीन नाले के सरिया से लटका हुआ मिला। शव दिखाई देते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को सरिया से नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि उन्होंने युवक को पहले कभी इस इलाके में नहीं देखा था। भूतेश्वर चौराहे पर नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कार्य चल रहा है और उसी निर्माणाधीन स्थल पर सरिया के बीच युवक का शव लटका हुआ मिला। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं और आशंकाएं बनी हुई हैं। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक कहां से आया था और किन परिस्थितियों में वह निर्माणाधीन नाले तक पहुंचा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत हादसे में हुई है, आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से उसकी जान गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/p1XMr2O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply