आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को रामपुर पहुंचेंगे। वह यहां से ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह पदयात्रा रामपुर से शुरू होकर अमरोहा तक जाएगी और 26 दिसंबर 2025 को अमरोहा में समाप्त होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जिला प्रशासन से अनुमति भी मिल गई है। आप प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि सांसद संजय सिंह सुबह 11 बजे बापू समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह आसरा कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आप प्रवक्ता के अनुसार, यह पदयात्रा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उनका आरोप है कि मौजूदा सरकार चुनाव आयोग को नियंत्रित कर रही है, जिससे वोटों की चोरी और कटाई हो रही है। पदयात्रा का लक्ष्य वोट चोरी को रोकना और संविधान की रक्षा करना है। यह पदयात्रा रामपुर से शुरू करने का एक विशेष कारण है। हाल ही में रामपुर की एक बुजुर्ग महिला ने अपने दो बेटों के SIR फॉर्म भरकर हस्ताक्षर कर जमा कर दिए थे, जिसके बाद सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर संजय सिंह पहले भी रामपुर आए थे और उन्होंने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। यह पदयात्रा उसी लड़ाई के तहत शुरू की जा रही है।
https://ift.tt/8lLNyfe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply