मऊ जिले की शहर कोतवाली में राहुल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया है। रॉबिन सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दावा किया कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है और उनके पास इसके सबूत हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने के बाद बड़े अधिकारियों के कहने पर उन्होंने मऊ शहर कोतवाली में हाजिरी दी है। रॉबिन सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी जांच करे और यदि वह गलत पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिले। गौरतलब है कि बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर को राहुल यादव उर्फ आयुष पुत्र बच्चा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रॉबिन सिंह और उसके सहयोगी रोहित, राज और पवन सिंह मुख्य आरोपी हैं। उभांव थाने में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड में एक महिला सहित कुल छह अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, रॉबिन सिंह और उसके सहयोगियों पर मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को समीर उर्फ मंटू पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। गंभीर रूप से घायल समीर कुमार की 18 दिसंबर को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
https://ift.tt/VkpwglB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply