साई गार्डन में दो दिवसीय क्रिसमस कार्निवल की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए फैशन, स्वाद और मनोरंजन से भरपूर यह आयोजन लोगों को खूब भा रहा है। इस कार्यक्रम में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है। कार्निवल में महिलाओं के लिए ज्वेलरी, एथनिक और वेस्टर्न वियर की आकर्षक स्टॉल्स लगाई गई हैं। डिजाइनर कपड़ों की स्टॉल्स पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए भी स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ों की कई स्टॉल्स मौजूद रहीं। इसके साथ ही यहां होम डेकोर से जुड़ी कई स्टॉल्स भी लगाई गई हैं, जहां सजावटी सामान, हैंडमेड आइटम्स और गिफ्ट्स लोगों को खासा पसंद आए । युवा उद्यमियों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल्स मेले का प्रमुख आकर्षण रहे। अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए फूड जोन में दिनभर भीड़ लगी रही। बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स और झूलों की व्यवस्था की गई थी, जहां बच्चों ने जमकर मस्ती की। वहीं महिलाओं के लिए आयोजित तंबोला गेम में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। मेले में कुल लगभग 100 स्टॉल्स लगाई गई हैं। इस दौरान दैनिक भास्कर के बैनर के सामने लोगों ने सेल्फी लेकर यादें भी संजोईं। कार्यक्रम की आयोजक ब्लूम संस्था की संस्थापक रिम्पी जैन और पूजा ओबेरॉय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा उद्यमियों को उनके स्टार्टअप के लिए मंच देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि यह मेला पिछले 10 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। क्रिसमस कार्निवल दो दिन तक चलेगा, जिसमें लोग खरीदारी, स्वाद और मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं। देखिए कार्निवल की तस्वीरें
https://ift.tt/D2340fs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply