बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय छात्र के लापता होने की सूचना मिली है। दूधकीतरी गांव निवासी अरुण पंडित का पुत्र रवि कुमार पंडित 18 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था। जहां से वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा। रवि कुमार पंडित ने इसी वर्ष प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, भैरोगंज से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में सामान्य था और घर से निकलते समय कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई थी। परिवार के सदस्यों ने रवि की काफी खोजबीन की। उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्र के लापता होने से परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों ने आनंदपुर थाना प्रभारी विपिन कुमार को इस संबंध में लिखित सूचना दी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक लापता छात्र का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि यदि रवि के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करें।
https://ift.tt/BcAUIjf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply