सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पटना में तैनात एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग गांव निवासी हृदया साह के 41 वर्षीय पुत्र लालू साह के रूप में की गई है। वे बिहार पुलिस में एएसआई के पद पर पटना में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर आ रहे थे। पटना से सीवान जाते समय हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालू साह बुलेट से पटना से सीवान की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका हेलमेट सिर से खुलकर दूर जा गिरा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद सुनसान सड़क देख ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कुछ देर तक सड़क पर शव और क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी रही। बाद में जब राहगीर उस रास्ते से गुजरे और हादसे को देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना रघुनाथपुर थाना को दी। पुलिस ने घायल एएसआई को पहुंचाया अस्पताल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल एएसआई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि लालू साह अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे और उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की कर रही जांच इस संबंध में रघुनाथपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिनकी पहचान पटना में तैनात एएसआई के रूप में हुई है। वे छुट्टी पर घर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन व चालक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/P9q1UEb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply