झांसी में एक जिम ट्रेनर ने जिम के अंदर सुसाइड कर लिया। वह शुक्रवार रात को मोहल्ले की एक बर्थ-डे पार्टी में गया था। वहां से घर आया। फिर रात में जिम चला गया। वहां मफलर का फंदा बनाकर लटक गया। आज सुबह जिम करने के लिए लोग आए तो ट्रेनर का शव पंखे से लटका मिला युवक के पास से 4 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है- मेरे लिए सबसे जरूरी तुम थी। तुम न मिली तो ये जिंदगी अधूरी लगने लगी। कुछ लोगों ने अलग किया तो तू हो गई। पुलिस ये नोट गर्लफ्रेंड तक पहुंचा दे। मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा। मुझसे जुड़े किसी भी व्यक्ति को परेशान न करें। युवक के सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सुसाइड नोट को जब्त करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना बड़ागांव इलाके की है। 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से… 12 वीं में पढ़ता था जिम ट्रेनर अस्मित
बड़ागांव में नए थाने के पीछे रहने वाला अस्मित कुमार (22) जिम ट्रेनर था। चाचा सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया- अस्मित बड़ागांव इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ वह H2O फिटनेस जिम में भी काम करता था। वह शुक्रवार को मोहल्ले में एक बर्थडे पार्टी में गया था। देर रात को घर लौटा। इसके बाद पता नहीं चला कि वह रात में कब उठकर जिम चला गया। सुबह जब जिम करने वाले लोग पहुंचे तो वहां दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। तो लोगों ने अस्मित के पिता को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद भैया और हम लोग मौके पर पहुंचे गए। पुलिस को भी फोन करके बुलाया गया। पुलिस के सामने ही हम लोग बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंचे। वहां अस्मित पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला। इसके बाद दरवाजा खोला गया। फिर फंदा काटकर अस्मित को नीचे उतारा गया। अब पढ़िए 4 पेज के सुसाइड नोट में क्या लिखा? सुसाइड नोट गर्लफ्रेंड तक पहुंचा दिया जाए
अस्मित ने सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड के लिए लिखा- मेरे लिए सबसे जरूरी तुम हो। तुम्हारे बिना यह जिंदगी अधूरी है। मैंने तुम्हें पाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने हमें अलग कर दिया और तुम दूर हो गईं। क्या यही मोहब्बत थी? जो प्यार मैंने तुमसे किया, वैसा किसी से नहीं किया। अगर तुम मेरी हो जातीं, तो मैं तुम्हारा भी जीवन और अपना भी जी लेता। लेकिन अब मेरे अंदर इतनी क्षमता नहीं बची कि मैं तुम्हारे बिना जी सकूं। आगे लिखा- मैंने अपना रिश्ता निभाया, तुम भी तो कुछ निभा लेतीं। आज मैं तुम्हें और इस झूठे संसार को छोड़कर जा रहा हूं। प्रशासन से निवेदन है कि यह नोट मेरी गर्लफ्रेंड तक पहुंचा दिया जाए। अस्मित ने जिम मालिक की तारीफ की अस्मित ने सुसाइड नोट में जिम मालिक हिमांशु कुशवाहा का भी जिक्र किया। लिखा- भैया आपने मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं पीछे ही रह गया। समय ही मेरे खिलाफ है। प्रशासन को मैं बताना चाहता हूं कि अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। इसका मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा। इसलिए मुझसे संबंधित किसी भी व्यक्ति को परेशान न करें। मैं 19 और 20 दिसंबर को मोबाइल से जिससे भी बात की, उनका मेरी मौत का कोई संबंध नहीं है। बेटे अस्मित के मौत की खबर सुनकर मां ऊषा देवी बेहोश हो गईं। घर में मातम छाया हुआ है। वो दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। बड़े भाई अनुराग की शादी हो चुकी है और वो एक डॉक्टर के पास काम करता है। वहीं, पिता मजदूरी करते हैं। CO सदर रामवीर सिंह ने कहा- प्रेम-प्रसंग के चलते जिम ट्रेनर ने सुसाइड किया है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है। ————– ये भी पढ़ें- मथुरा हादसे के लिए अफसर जिम्मेदार, 19 जिंदा जले थे:66 पेजों की पहली जांच रिपोर्ट; सड़क दबी और घुमावदार, लाइट भी नहीं मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे की 66 पेजों की पहली जांच गोपनीय रिपोर्ट सौंप दी गई। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अफसरों को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया है। दावा किया गया है कि जहां 19 लोग जिंदा जल गए, वह जगह ब्लैक स्पॉट थी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/8uFj59L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply