घिरोर पुलिस और सर्विलांस/एवीटी टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने थ्रेसर में छिपाकर ले जाई जा रही 95 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 1140 बोतल है, जिसे ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेश-निर्देशों पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम ने 19 फरवरी 2025 की रात करीब 10 बजे कस्बा घिरोर के अलालपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया, जिसके ऊपर एक थ्रेसर रखा था। संदेह होने पर थ्रेसर की तलाशी ली गई, जिसमें से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सवित (26) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गुहाना सदर, जिला सोनीपत (हरियाणा) और दीपक (23) पुत्र कृष्ण निवासी रिठाल, थाना सदर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे चंडीगढ़ से शराब लाकर बिहार में दोगुने दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें काफी मुनाफा होता था। पुलिस ने बताया कि तस्कर शराब को ट्रॉली पर रखे थ्रेसर के अंदर छिपाकर ले जाते थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि अभियुक्त सवित वर्ष 2023 में भी इसी तरह के शराब तस्करी के मामले में थाना कुर्रा से गिरफ्तार किया जा चुका है। इस संबंध में थाना घिरोर में मुकदमा संख्या 426/25 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और थ्रेसर को कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/MQPC1Ti
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply