पेरेंट जब भी अपने बच्चे को मोबाइल दें, तो उनकी निगरानी जरूर करें। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका बच्चा क्या देख रहा है। बच्चे के मोबाइल पर OTT प्लेटफार्म सब्सक्राइब है, तो पेरेंट्स को ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा क्या कंटेंट देख रहा है। बच्चा छोटा है तो उसके मोबाइल में 18+ के कंटेंट न हो। यह बात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जीशान अय्यूब ने कही। वह कानपुर लिटरेचर फैस्टिवल में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि OTT प्लेटफार्म पर दिखने वाले एडल्ट कटेंट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म ने लोगों के बीच में तेजी से अपनी जगह बनाई है। लोग खाली समय में OTT से जुड़ते हैं। इसमें हर तरह के कंटेंट हैं, लेकिन बच्चों को क्या देखना है, इसकी निगरानी पेरेंट को करनी होगी। ओटीटी से सिनेमा को नहीं पड़ेगा फर्क देश भर में लगातार बढ़ रहे OTT प्लेटफार्म के क्रेज पर बात करने पर अभिनेता जीशान अय्यूब ने कहा कि OTT से सिनेमा जगत को ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह ज्यादा दिन का नहीं है, क्योंकि अकेले होने पर ही व्यक्ति OTT प्लेटफार्म पर जाता है। कम्यूनिटी एक्सपीरियंत है सिनेमा उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के लिए व्यक्ति सिनेमा घर में अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ जाता है। यह एक कम्युनिटी एक्सपीरियंस होता है। लोग एक साथ मिलकर फिल्म देखते हैं तो आपसी तालमेल और मेलजोल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि एक समय में जब टीवी चैनल्स और सीरियल शुरू हुए थे, तो माना जा रहा था कि सिनेमा जगत पर फर्क पड़ेगा। लेकिन सिनेमा अपनी जगह पर है। वैसे ही OTT के आने से भी सिनेमा जगत पर कोई फर्क नहीं है। सरकार सहयोग करेगी तो मिलेगी मदद अभिनेता ने कहा कि जब किसी स्टेट में फिल्म की शूटिंग होती है और वहां की सरकार का सहयोग मिलता है, तो निश्चित तौर पर फिल्म बनाने में आसानी मिलती है। लोगों का जुड़ाव बढ़ता है। अगर फिल्म के टैक्स में राहत दी जाती है, तो प्रोड्यूसर भी आसानी से फिल्में पूरी कर लेते हैं और लोगों को जोड़ने में आसानी होती है। 2026 में आएंगी कई फिल्में अभिनेता जीशान अय्यूब ने कहा कि 2026 में उनकी कई फिल्में लोगों के बीम में होंगी। उन्होंने अनुभव सिन्हा और प्रकाश झा की एक फिल्म में काम किया है, जो 2026 में ही रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (BFI) की एक फिल्म और एक शो में काम किया है। जो 2026 में दर्शकों के सामने होगा।
https://ift.tt/NKVyWFG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply