संभल में शुक्रवार रात आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बहजोई थाना क्षेत्र के खजरा गांव के पास एक चीकू से भरे कैंटर ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैंटर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया। मृतकों की पहचान कमालपुर निवासी 35 वर्षीय सुरेश, उनकी 30 वर्षीय पत्नी विमलेश, 15 वर्षीय बेटे प्रतीक और बहजोई निवासी 30 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे में सुरेश, प्रतीक और संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विमलेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाते समय दम तोड़ दिया। विमलेश गांव कान्हू धामपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थीं। हादसे में कैंटर का चालक और परिचालक भी घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद चारों शव सरकारी वाहन से उनके गांव पहुंचाए गए। इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि संजय के पिता कुंवरपाल की शिकायत के आधार पर वाहन सं. RJ 09 GE 8009 के अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम होने के बाद सभी मृतकों के शव घर पहुंच गए हैं। मृतक संजय के छोटे भाई अंकित ने बताया कि संजय दिल्ली में चाट-पकौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह लगभग एक महीने से बहजोई स्थित अपने घर आए हुए थे। संजय अपने पीछे पत्नी आशा और तीन बच्चों – 8 वर्षीय राधिका, 6 वर्षीय आयुष और 2 वर्षीय शुभ को छोड़ गए हैं। सुरेश और संजय फुफेरे भाई थे। मृतक सुरेश नोएडा की एक निजी कंपनी में सिलाई का काम करते थे। वह अपने बड़े बेटे शिवम की स्कूल फीस भरने के लिए दिल्ली से आए थे। हादसे के समय वह अपनी पत्नी विमलेश और बेटे प्रतीक के साथ कस्बा बहजोई गए थे। सुरेश का बड़ा बेटा शिवम बहजोई के कृष्ण मुरारी मनोरमा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है, जबकि उनकी बेटी बीडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। असमोली की सपा विधायक पिंकी यादव अपने पति प्रमोद यादव के साथ गांव पहुंची, परिवार के लोगों के साथ उनके दु:ख में शामिल हुई और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कस्बा बहजोई के श्मशान घाट पर संजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, वहीं गांव कमालपुर में पति-पत्नी सहित बेटे का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया घटनास्थल पहुंचे और सीएमओ डॉक्टर तरुण पाठक सीएचसी बहजोई पहुंचे थे। घटना के बाद 2 घंटे तक कैंटर का चालक-परिचालक केबिन में फंसा रहा, जेसीबी और हाइड्रा मशीन मंगाकर उसे बाहर निकाला गया। लक्ष्मण (26 वर्षीय) पुत्र विक्रम (ड्राइवर) एवं संतोष (25 वर्षीय) पुत्र जितेंद्र (हेल्पर) निवासी धमनोद, इंदौर, मध्य प्रदेश है।
https://ift.tt/uGIv5bw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply