DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:नुसरत ने नहीं जॉइन की नौकरी, नागपुर में बिहार के 6 मजदूरों की मौत, गया में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने आज नौकरी जॉइन नहीं की। शनिवार की शाम 6 बजे तक पटना सदर के सबलपुर PHC में उन्हें जॉइन करना था। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01- पांचवें दिन नौकरी ज्वाइन करने नहीं पहुंची नुसरत हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने आज नौकरी जॉइन नहीं की। शनिवार की शाम 6 बजे तक पटना सदर के सबलपुर PHC में उन्हें जॉइन करना था, लेकिन वे नहीं पहुंची। सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने कहा, ‘नुसरत ने जॉइन नहीं किया है। अगर विभाग की ओर से कोई डेट बढ़ाई गई है तो हम उसका पालन करेंगे। पूरी खबर पढ़ें 02- महाराष्ट्र के नागपुर में बिहार के 6 मजदूरों की मौत महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार (19 दिसंबर) को फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 9 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा सुबह करीब 9.30 बजे ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ के सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुआ। घटना नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग के पास स्थित बुटीबोरी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ​​​​​​(​MIDC) की है। पूरी खबर पढ़ें 03- सीएम की सास का निधन, निशांत ने दिया कंधा बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सासु मां विद्यावती देवी (90) का निधन हो गया है। लंबे समय से बीमार थीं। आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था। शुक्रवार शाम 6:40 बजे अंतिम सांस ली। आज शनिवार को बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ बांस घाट पहुंचे। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें 04- राजद सुप्रीमो लालू यादव की आंख का ऑपरेशन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आंख का दिल्ली में ऑपरेशन हुआ है। सेंटर फॉर साइट(Center for Sight) में उनका मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है। लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने ऑपरेशन के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। पूरी खबर पढ़ें 05- जमीनी विवाद में दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत गयाजी के मानपुर में जोड़ा मस्जिद इलाके में 4 दिन पहले हुई दिनदहाड़े गोलीबारी का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही मामला फिर से सुर्खियों में है। वीडियो में 3 लोग दिनदहाड़े फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। तीनों को फायरिंग करता देख लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। पूरी खबर पढ़ें 06- आरा में पुलिसकर्मी की गला रेतकर हत्या, अंगूठा काटा भोजपुर में छुट्टी पर आए एक हवलदार की धारदार हथियार से गला रेतकर शुक्रवार की देर रात हत्या कर दी गई। मृतक झारखंड के हजारीबाग के एक थाने में हवलदार कम ड्राइवर की पोस्ट पर तैनात थे। 10 दिन बाद जनवरी में वे रिटायर होने वाले थे। बताया जा रहा है कि रविवार को उनके घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इसी सिलसिले में हवलदार सोमवार को अपने घर आए थे। पूरी खबर पढ़ें 07- विधायक आनंद मिश्रा बोले: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं बक्सर से बीजेपी विधायक आनंद मिश्रा एक्शन में नजर आ रहे हैं। सदर अस्पताल में उन्हें दवा बांटने में धांधली की शिकायत मिली तो सीधे स्पॉट पर पहुंच गए। अस्पताल के दवा वितरण काउंटर का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया। इस दौरान दवा वितरण में अनियमितता सामने आने पर विधायक ने कड़ा रुख अपनाया और इसे सीधे तौर पर दवा की कालाबाजारी से जोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें 08- मेरे बयान को तोड़- मरोड़कर पेश किया गया: मांझी वोट चोरी, चुनाव में धांधली और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से मिली जीत के आरोप के बीच जीतनराम मांझी का एक बयान सामने आया था, जिसमें वो कह रहे थे कि ‘एक सीट से हमारा कैंडिडेट 2700 वोट से हार रहा था, हमने जितवा दिया।’ इस बयान पर विरोधियों ने घेरा तो अब केंद्रीय मंत्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘जो वीडियो वायरल हो रहा, वो गलत है। पूरी खबर पढ़ें 09- डॉक्टर ने ही करवाया था डॉक्टर का अपहरण, गिरफ्तार छपरा के डॉ. सजल कुमार का अपहरण बुधवार रात घर के सामने से कर लिया गया था। साढ़े तीन घंटे बाद बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे थे। वारदात के 23 घंटे बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो को पैर में गोली लगी। अब अस्पताल में भर्ती हैं। सजल कुमार ने कहा, ऑपरेशन के बाद घर पहुंचा ही था कि अचानक बंदूक सामने आ गई। कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने पिस्तौल दिखाते हुए धमकाकर गाड़ी में बैठा लिया। पूरी खबर पढ़ें 10- किसान का शव मिलने पर हंगामा, पुलिस पर हमला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में लापता किसान कन्हैया शर्मा(35) का शव चार दिन बाद गंगा किनारे शुक्रवार को मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। किडनैप करके हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मी पर लापरवाही और दूसरे पक्ष से सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें 11- सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है। कुल 14,936 शिक्षक शामिल हुए थे। जिनमें 4,932 सफल घोषित किए गए हैं। यानि 30.47 प्रतिशत शिक्षक पास हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें 12- टी-20 वर्ल्डकप: बिहार के ईशान को मिली जगह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पटना के ईशान किशन की वापसी हुई है। ईशान किशन 2 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। 2 दिन पहले ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम में सिलेक्शन होने के बाद ईशान किशन पटना पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि, बहुत अच्छा लग रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेलेंगे। पूरी खबर पढ़ें 13- वेटलिफ्टिंग में बेगूसराय के ऋषभ ने जीता कांस्य जहानाबाद खेल भवन में आयोजित किए जा रहे बिहार राज्य भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पहले दिन बेगूसराय के एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है। प्रतियोगिता के 56 किलो बॉडीवेट वर्ग में खेलते हुए बेगूसराय के ऋषभ कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 167 किलो भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। ऋषभ कुमार ने स्नैच 77 किलो और क्लीन एंड जर्क में 88 किलो भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की है। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- हवाई चप्पल में हवाई यात्रा, लेकिन जूता नहीं खरीदा हवाई चप्पल में फ्लाइट से यात्रा करने पहुंचे राजद विधायक गौतम कृष्ण से पत्रकारों ने जब इसको लेकर सवाल पूछा तो वे भड़क गए। महिषी से आरजेडी विधायक ने कहा कि क्या ऑटो से दिल्ली जाएं क्या। चप्पल क्यों बदलेंगे। क्या गरीब के लिए दिन रात 24 घंटे का नहीं 72 घंटे का होता है। समय का आपको पाबंद होना चाहिए। कम समय में जाइए और काम करके आ जाइए। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15- पंद्रह जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले सप्ताह ठंड और बढ़ेगी। कई जिलो में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा।


https://ift.tt/ozX172l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *