पंजाब के लुधियाना में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे जीटीबी नगर मुंडियां में दिनदहाड़े महिला की हत्या की दी गई। महिला घर में अपनी बेटी के साथ थी। इसी दौरान एक युवक वहां आया और दोनों पर फायरिंग कर दी। बेटी ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन महिला के सिर पर गोली लग गई। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। इसकी जमालपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। उधर, मृतक महिला की पहचान पूनम पांडे के रूप में हुई है। वारदात के बाद पूनम की बेटी अभी सहमी हुई है। उसके बेटे ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें एक युवक घर के अंदर आता है और करीब 3 मिनट रुकता है। फिर वह बाहर आता है और पिस्टल लोड करके दोबारा मकान के दरवाजे पर जाता है और फायरिंग करता है। वह दो बार फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। महिला पूनम की हत्या के PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे ही महिला पूनम की हत्या… पड़ोसी बोला- हत्यारा घर के अंदर भी गया था
पड़ोसी हरविंदर ने बताया कि घटनाक्रम के बारे में इतना पता चला कि गोली चलाने वाले बाइक पर आए थे और शायद एक से ज्यादा था। यह भी पता चला है कि गोली चलाने वाला घर के अंदर गया था। घायल महिला को अस्पताल लाने के बाद मैंने जमालपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से मामले की जानकारी ली। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा और पुलिस क्या बोली… युवक ने दरवाजे से ही दो बार की फायरिंग
करीब छह मिनट की इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने दो बार फायरिंग की। दोनों बार वह दरवाजे से हटा और फिर पिस्टल लोड कर दोबारा गेट पर पहुंचा और फायरिंग की। इस दौरान उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वारदात से पहले महिला पूनम घर के बाहर आई थी। पड़ोसी महिला ने गोली चलती देख अपना दरवाजा बंद किया
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही युवक ने गोली चलानी शुरू की, वैसे ही आवाज सुनकर पूनम के पड़ोस वाले घर में रहने वाली महिला दरवाजा खोलकर बाहर आई। मगर, युवक को गोली चलाता देख उसने तुरंत दरवाजा बंद किया और अंदर चली गई। इसी दौरान पूनम के सामने वाले घर का दरवाजा भी खुलता दिखाई दे रहा है, लेकिन युवक को गोली चलाते देख वह भी तुरंत ही बंद हो जाता है। हत्यारोपी कोई परिवार का जानने वाला ही
उधर, एसएचओ बलविंदर कौर का कहना है कि वीडियो में गोली चलाता दिखाई देने वाला युवक पूनम के पहचान वाला ही है। वारदात से पहले वह अंदर गया था और कुछ देर रुकने के बाद बाहर आया था। वीडियो में दिखाई देर रहा है कि जैसे ही युवक बाहर आया, महिला ने दरवाजा तुरंत बंद कर लिया। इसके बाद युवक ने अपनी पिस्टल निकाली और गोली चलाई। फिलहाल, उसे ट्रेस किया जा रहा है।
https://ift.tt/hxGLNOS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply