जालौन की एट कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए के चोरी के आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन और अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी 28 मार्च को एट कोतवाली क्षेत्र के अमीटा गांव में हुई चोरी के मामले में की गई है। इस चोरी में लाखों रुपए का सामान और एक मोबाइल फोन चोरी हुआ था। मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान, चोरी हुआ मोबाइल फोन ऑन हुआ, जिसे सर्विलांस पर लगाया गया। इसी आधार पर 20 दिसंबर को एट कोतवाली पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त एट-कोंच मार्ग पर अमीटा तिराहा के पास मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से विवेक अहिरवार पुत्र रामशरण, निवासी विकास कॉलोनी, कस्बा एट, और रोहित पटेल पुत्र कौशल किशोर, निवासी ग्राम अमीटा, थाना एट को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के पीले और सफेद धातु के आभूषण, एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया। अभियुक्त विवेक के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 39 हजार रुपए है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में रोहित पटेल भी शामिल था, जो उस घर के पड़ोस में रहता है जहां चोरी हुई थी। विवेक अहिरवार के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रोहित पटेल का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस अन्य थानों और सीमावर्ती जनपदों से भी इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है।
https://ift.tt/wFCHPLt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply