किशनगंज के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित श्री श्री सिद्ध पीठ मां काली मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात मंदिर से मां काली की मूर्ति के आभूषण और सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) चुरा लिया। मंदिर रेलवे गेट के समीप स्थित है। घटना की जांच में तेजी लाते हुए शनिवार को पटना से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की एक टीम ठाकुरगंज पहुंची। टीम ने मंदिर परिसर में घंटों तक गहन जांच की और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। गौरतलब हो कि चोरों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले टेप चिपका दिए थे। इसके बाद उन्होंने आभूषण और डीवीआर चुरा लिया। शुक्रवार सुबह जब पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मां काली के आभूषण और सीसीटीवी का डीवीआर गायब पाया। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। घटना की जानकारी मिलने पर ठाकुरगंज के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से इस मामले का जल्द खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। FSL टीम ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। टीम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/HXrhcE2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply