सिकंदरा तहसील के सरदारपुर गांव में ‘सुशासन सप्ताह’ कार्यक्रम के तहत ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ अभियान के अंतर्गत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी अज्ञात नंबर से पैसे की मांग वाली कॉल आती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी, थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। एसपी पांडे ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। एसपी ने ग्रामीणों को बताया कि ठग अक्सर प्रधानमंत्री आवास योजना, सरकारी नौकरी दिलाने, बैंक खाता अपडेट करने या ओटीपी मांगने जैसे बहाने बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। उन्होंने ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या लिंक पर विश्वास न करने की सलाह दी और तुरंत पुलिस को शिकायत करने को कहा। एसपी के अनुसार, समय पर सूचना देने से व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी ठगी का शिकार होने से बचा सकता है। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने गांव में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने सड़क, पेयजल, आवास, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहा है, ताकि समस्याओं का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया जा सके। जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारियों की गांव में मौजूदगी से उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिला है और समस्याओं के समाधान की उम्मीद भी बढ़ी है।
https://ift.tt/VBMtazN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply