जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कपिल सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 160 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल चार का मौके पर निस्तारण किया जा सका। दर्ज शिकायतों में सर्वाधिक 127 राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग से 7 और विद्युत विभाग से 5 शिकायतें प्राप्त हुईं। अन्य शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित थीं। निस्तारित की गई चार शिकायतों में एक डीआरडीओ और तीन राजस्व विभाग की थीं। समाधान दिवस में गोहानी बांगर गांव के किसानों ने सामूहिक शिकायत पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बालू घाट संचालक रास्ता बनाने के लिए उनकी जमीनों का जबरन अधिग्रहण कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला है। महतौली निवासी लालाराम पुत्र अग्नू ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने चार्ट बंदी पत्रावली दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक सम्मन जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने हल्का कानून गो सगीर अहमद पर लगातार टालमटोल करने का आरोप लगाया, जिससे वह परेशान हैं। सिकंदरा कसवा निवासी अवकेश सिंह पुत्र रामप्रकाश ने शिकायत की कि पात्र होने के बावजूद उन्हें अभी तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है, जबकि उन्होंने कई बार आवेदन किया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रद्युम्न पटेल, न्यायिक उप जिलाधिकारी श्याम नारायण शुक्ल, क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/s8g9DIn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply