पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ न केवल छेड़छाड़ की गई, बल्कि विरोध करने पर पूरे परिवार को सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने पाँच नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई। पीड़िता की माँ द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी गांव के पास स्थित खेत पर जलौनी लकड़ी बीनने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव कुरैया निवासी पवन पुत्र श्याम सुन्दर वहां पहुँच गया। उसने किशोरी को बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब किशोरी ने साहस दिखाते हुए इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। थाने जाते समय रास्ते में हमला पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, जिससे परिजनों के होश उड़ गए। 16 दिसंबर को जब किशोरी अपनी माँ और भाई के साथ न्याय की गुहार लगाने थाने जा रही थी, तभी आरोपियों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि पवन ने अपने भाई सोनू, दीपू, सूरज और साधू के साथ मिलकर परिवार पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बेल्ट, लात और घूंसों से किशोरी और उसके परिजनों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान आरोपियों ने सरेआम किशोरी को उठा ले जाने की धमकी भी दी। CCTV में कैद हुई दरिंदगी यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। फुटेज सामने आने के बाद पीड़ित परिवार बेहद डरा और सहमा हुआ है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सुनवाई न होने के डर से परिवार ने पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) कार्यालय में शरण ली और शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की। सीओ कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद सेहरामऊ उत्तरी पुलिस हरकत में आई है। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पाँचों नामजद आरोपियों (पवन, सोनू, दीपू, सूरज और साधू) के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
https://ift.tt/9K7aSGY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply