गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने घर में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक महिला ने घर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि अज्ञात चोर उनके घर से कीमती सोने के जेवरात और मोबाइल फोन चुरा ले गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस आज चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा।गिरफ्तार आरोपी का नाम सुफियान है, जो लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है।पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। इसमें एक मंगलसूत्र, एक वॉच, सोने का नेकलेस, सोने के कानों के टॉप्स की जोड़ी, सोने का माथे का टीका, दो पेंडल वाली चेन, सफेद धातु का सिक्का, एक मोबाइल फोन और 210 रुपये नकद शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी सुफियान ने बताया कि उसने यह चोरी 16 दिसंबर की रात अपने दो साथियों शिवा उर्फ हेमसिंह और चीनू पुत्र राजेंद्र के साथ मिलकर की थी। उसने यह भी बताया कि चोरी के बाद कुछ पैसे खर्च कर दिए गए थे, और बाकी जेवरात व मोबाइल बेचने की तैयारी थी, तभी उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। फरार चल रहे उसके दोनों साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/zgsan3V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply