बागपत जनपद में यातायात नियमों के सख्त अनुपालन के लिए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में, थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र के ग्राम सरुरपुर में एक निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं एक सेंट्रो कार को रुकवाया। इस कार के शीशों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही वाहन के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को तत्काल हटवाया। उन्होंने वाहन चालक को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कड़ी चेतावनी दी। राय ने स्पष्ट किया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत ब्लैक फिल्म का प्रयोग प्रतिबंधित है। यह न केवल कानून-व्यवस्था को प्रभावित करता है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। पुलिस अधीक्षक ने चालक को भविष्य में किसी भी प्रकार की ब्लैक फिल्म का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी और सभी आवश्यक यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया। श्री सूरज कुमार राय ने आमजन से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए आगे भी इसी प्रकार की सघन चेकिंग एवं निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करके ही सुरक्षित समाज और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।
https://ift.tt/PDgLMYr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply